आम जनता को एक और झटका, तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

खबरें अभी तक। एक लंबे विराम के बाद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ौतरी कर दी है। इससे पहले इस अंतराल में करीब 22 बार पेट्रोल और 18 बार डीजल के दाम तेल कंपनियों ने कम किए थे। आज महानगरों में पेट्रोल की कीमत 16 से 17 पैसे बढ़ गई है, जबकि डीजल के दामों में 10 से 12 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं जबकि मुंबई में दाम 83.10 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.39 और 78.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमतों में पिछले कुछ समय में तेजी देखी जा रही है और अब डीजल के दाम दिल्ली में 67.50 रुपए प्रति लीटर दाम हो गया है। आज यह दाम 12 पैसे प्रति लीटर तेज है। मुंबई में डीजल के दाम 71.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम 70.05 और 71.24 रुपए प्रति लीटर क्रमश: हो गया है।

वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 80.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 81.44 रुपए, लुधियाना में 81.19 रुपए और पटियाला में 81.15 रुपए के दाम पर बिक रहा है।