एक माह में 3 हजार से अधिक वाहनों के कटे चालान

खबरें अभी तक। मेवात पुलिस की ट्रैफिक नियमों को तोड़कर गाड़ी या बाइक चलाने वाले लोगों पर पैनी नजर है। वहीं पुलिस ने सतर्कता जताते हुए जून माह में करीब 3000 वाहनों के चलान किये हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लाखों रुपये का चालान भी इन वाहनों से वसूला है। बते दें कि प्रतिदिन करीब सौ वाहनों के चलान ट्रैफिक पुलिस ने किये हैं।

ट्रैफिक एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि एसपी नाजनीन भसीन के आदेशानुसार स्पीड से गाड़ी चलाने, दस्तावेज नहीं रखने वाले, हैलमेट पहन कर नहीं चलाने, शराब पीकर चलाने, गाड़ी ब्लैक शीशे, मोबाइल का इस्तेमाल करना, सीट बैल्ट, बच्चों द्वारा व्हीकल चलाने, ओवरलोड वाहनों के चालान किये है। पुलिस ने इ चालानिंग मशीन के माध्यम से तुरंत भुगतान की सुविधा भी वहन चालकों को दी है। ट्रैफिक थाना इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ‘नियमों को दरकिनार कर गाड़ी चलाने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा’। जरुरत पड़ती है तो गाड़ियों को एम्पाउंड भी किया जाता है। लिहाजा अगर आप गाड़ी या बाइक लेकर घर से निकल रहे हैं, तो सावधान हो जाइये! कागजात, हैलमेट, इत्यादि ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें, वर्ना ट्रैफिक पुलिस की नजर से आप नहीं बच पाएंगे।