जनमंच को लेकर सरकार हुई गंभीर, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

खबरें अभी तक। जनमंच कार्यक्रम को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच में आई शिकायतों को तेजी से निपटारा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनमंच की शिकायतों के निपटारे के लिए समय सीमा तय की गई है और उसी अवधि में शिकायत का निपटारा होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो जनमंच अपने मायने ही खो देगा।

यदि कोई अधिकारी जानबुझकर लापरवाई करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में आयोजित अब तक दो जनमंच कार्यक्रमों की कामयाबी से यह साफ है कि जनता इस कार्यक्रम का जमकर लाभ उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी कार्यप्रणाली और कार्य-संस्कृति विकसित किए जाने के प्रयास जारी हैं, जिससे जनता का सरकारी कार्यालयां में आना-जाना कम से कम हो सकेगा और उनकी अधिकतर शिकायतों का निपटारा जन सुनवाई के माध्यम से घर बैठे ही संभव होगा।