दिल्ली के उपराज्यपाल रहे बीएल जोशी का को निधन

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली के उपराज्यपाल रहे बीएल जोशी का शुक्रवार को निधन हो गया. जोशी 81 वर्ष के थे. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे जोशी को दिल्ली के एम्स में शुक्रवार सुबह ही भर्ती कराया गया था.

बताया जा रहा है कि जोशी पिछले काफी समय से हृदय में रक्त वाहक बॉल्व में संक्रमण से परेशान थे. एम्स के सूत्र बताते हैं कि उन्हें इसी माह एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. पिछले तीन सप्ताह से वरिष्ठ डॉक्टर बलराम भार्गव के नेतृत्व में मेडिकल टीम इलाज में जुटी हुई थी.

लेकिन शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजकर 38 मिनट पर जोशी ने आईसीयू में अंतिम सांस ली. पूर्व राज्यपाल के निधन का समाचार मिलते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया.

 वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. इनके अलावा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वो बेहद ही सौम्य स्वभाव के थे. उन्होंने अपने अनुभव से समय-समय पर प्रदेश का मार्ग दर्शन भी किया.जोशी ने 28 जुलाई 2009 को यूपी के राज्यपाल के रूप में शपथ ली, जबकि दूसरी बार उन्होंने 7 मार्च 2014 को राज्यपाल पद संभाला था. इसके पहले वो उत्तराखंड व मेघालय के राज्यपाल और दिल्ली के उपराज्यपाल भी रहे. उनका जन्म राजस्थान के नागौर जिले के छोटी काठू नाम के छोटे से गांव में हुआ था.