धान का समर्थन मूल्य 200 रूपये बढ़ने से किसानो में ख़ुशी की लहर

ख़बरें अभी तक। इंद्री: केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है जिससे हरियाणा के किसानों में खुशी की लहर है इस समर्थन मूल्य से अब 1750 रुपए प्रति क्विंटल धान का मूल्य हो गया है पिछली बार1550  प्रति क्विंटल था यह समर्थन मूल्य 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है इस समर्थन मूल्य के बढ़ने से किसानों की आमदनी में इजाफा होगा और प्रति एकड़ किसानों को 5 से 7000 प्रति एकड़ का लाभ मिलेगा.

किसानों का कहना है कि केंद्र की सरकार ने जिस हिसाब से समर्थन मूल्य बढ़ाया है उस से किसानों में खुशी की लहर है वहीं पर किसानों ने मांग की डीएपी खाद वह पेस्टीसाइड और डीजल के दामों में भी कटौती करें ताकि किसानों को और लाभ मिल सके किसानों ने कहा कि BJP सरकार ने वादा किया था की किसानों की आय दोगुनी की जाएगी उसी को लेकर यह समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है और यह उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार व हरियाणा की  सरकार किसानों के हित के कार्य करें.