महिला रिपोर्टर के साथ छेड़छाड़ पर पीएम ट्रूडो ने कहा ‘कुछ भी बुरा’ याद नहीं

खबरें अभी तक। एक महिला रिपोर्टर को जबरन छूने के आरोपों को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उस दिन को लेकर उन्हें ‘कुछ भी बुरा’ याद नहीं है। उन्होंने कहा कि साल 2000 का वह दिन अच्छा बीता था। हालांकि, कुछ दिन बाद स्थानीय अखबार ने एक एडिटोरियल छापा था और ट्रूडो पर आरोप लगाए थे। तब वे 28 साल के टीचर थे।

18 साल पहले का मामला तब चर्चा में आ गया, जब एक ब्लॉगर ने अखबार की पुरानी प्रति ऑनलाइन शेयर कर दी और कनाडा में इसकी चर्चा होने लगी। इसके बाद ट्रूडो ने सार्वजनिक तौर पर सफाई दी है।

जानकारी के मुताबिक ये वाक्या तब का है, जब कनाडा के पीएम ब्रिटिश कोलंबिया में एक बीयर कंपनी के चैरिटी इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। इसका मकसद एवलांचे सेफ्टी के लिए पैसे जुटाना था। ट्रूडो के भाई की एवलांचे में ही मौत हो गई थी।

हालांकि, उस महिला रिपोर्टर ने मामले में अब बात करने से मना कर दिया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक एक अखबार की पब्लिशर रहीं वेलेरी बॉर्नी ने कहा कि उन्हें याद है कि घटना के बाद रिपोर्टर काफी परेशान हो गई थी।