उत्तर भारत में हुई जोरदार बारिश, आज और कल भी भारी बारिश की चेतावनी

खबरें अभी तक। पिछले 24 घंटे में चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल में जबर्दस्त बारिश हुई। चंडीगढ़ में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि अमृतसर में 77 मिलीमीटर बारिश हुई। कई घंटे लगातार बारिश की वजह से दरबार साहिब के अंदर करीब आधा फीट पानी भर गया। वहीं गर्मी के महीनों में पानी की किल्लत से जूझ रहे शिमला में कल की बारिश ने 68 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 118.6 मिलीमीटर यानी करीब 4.66 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार 1951 से उपलब्ध रिकॉर्ड के मुताबिक ये शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले शिमला में सबसे ज्यादा बारिश 15 जुलाई 2005 को हुई थी, जो 108.4 मिलीमीटर थी।

भारी बारिश के कारण प्रदेश में करीब 50 लिंक रोड प्रभावित हुए. कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी खिसक के आ गई। इससे ये ट्रैक दो घंटे प्रभावित रहा। हिमाचल सरकार ने टूरिस्ट्स से अपील की है कि वे मौसम देखकर ही घूमने आएं। मौसम विभाग ने आज और कल को भी रीजन में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।