कांगड़ा-चंबा की हो रही है अनदेखी, विकास के लिए सरकार गंभीर नहीं

खबरें अभी तक। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि वो विकास कार्यों में कांगड़ा-चंबा की अनदेखी कर रही है।  कांगड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इलाके में विकास के कार्य ठप पड़े हैं और सरकार इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही। बाली ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थान NIEIT मंडी के बजाय चंबा में खुलता तो यहां विकास की बात की जा सकती है।

प्रदेश में कांग्रेस के शासन में  पूरे राज्य में एक समान विकास होता था। अगर कांगड़ा को इंजीनियरिंग कालेज मिला तो बिलासपुर को हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज दिया गया। वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर शिमला में खोला गया और आईआईटी मंडी में। इसी तरह सिरमौर, सोलन सहित पूरे राज्य में उच्च शिक्षण संस्थान खोले गए।