रोहित शर्मा की रिकार्ड तोड़ पारी का राज़ खुद रोहित ने खोला

खबरें अभी तक। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने होलकर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया. रोहित की धमाकेदार 118 रनों की पारी की मदद से भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 88 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की संयुक्त बढ़त हासिल कर ली.

रोहित ने मात्र 35 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित ने यह पारी कैसी खेली, इसका राज मैच के बाद उजागर किया. रोहित ने कहा, ‘मैं ज्यादा पॉवर का इस्तेमाल नहीं करता, मेरा भरोसा टा‍इमिंग पर रहता है. मैं फील्ड के अनुरुप अपने शॉट्‍स खेलता हूं. मैं अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानता हूं और उसी को ध्यान में रखकर फील्डरों के हिसाब से शॉट्स खेलता हूं.’

क्रिस गेल जहां पॉवर का इस्तेमाल करते हैं, वहीं रोहित आसानी से अपने स्ट्रोक्स को अंजाम देते हैं. इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.

रोहित ने कहा, छह ओवरों के बाद फील्ड फैल गई तो मैंने देखा कि ‍कौनसी जगह पर मैं चौके लगा सकता हूं. मैं सिर्फ एक क्षेत्र ही नहीं, पूरे मैदान में रन बनाना चाहता हूं. यदि आप एक ही क्षेत्र में रन बनाओगे तो सामने वाली टीम उस के हिसाब से क्षेत्ररक्षण जमाएगी. मैं खेल के सभी फॉर्मेट्‍स में मैदान के चारों तरफ रन बनाने उतरता हूं.