सस्पेंड कर्मियों की बहाली को लेकर बिजली कर्मचारियों का गुस्सा फूटा

खबरें अभी तक। बिजली निगम के कर्मचारियों ने हिसार सर्कल के सातरोड़ सबडिविजन से सस्पेंड पांच कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर वर्क सस्पैंड किया और रोष प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी। कर्मचारियों ने काम छोडक़र धरने शुरू कर दिया और बहाली नहीं होने पर प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

दादरी बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष बिजली कर्मियों ने रोष प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश सचिव नेता विनोद सोनी ने कहा हिसार जोन के सातरोड़ बिजली सब-डिविजन के पांच कर्मचारियों को एसडीओ द्वारा बिना किसी ठोस वजह सस्पेंड करके एफआईआर दर्ज करवा दी गई। निगम अधिकारियों के इस निर्णय को एचएसईबी वर्करज यूनियन कड़ा विरोध करती है।

इसी को लेकर 3 जुलाई तक सायं पांच बजे तक का वर्कसस्पैंड कर सांकेतिक रोष प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है। निगम अधिकारियों का अडिय़ल रवैया रहा तो यूएच व डीएच दोनों यूनियनें काम बंद करने का बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा बंद का ऐलान कर सकते है।