बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन,सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

खबरें अभी तक। बहादुरगढ़ में बिजली कर्मचारियों अपने कार्यालय के सामने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे का वर्क सस्पेंड भी रखा। जिससे कार्यालय में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल बिजली कर्मचारी हिसार जिले में सस्पेंड किए गए 5 कर्मचारियों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

कर्मचारी नेता बिजेंदर फौगाट का कहना है कि हिसार में सस्पेंड किए गए पांचों कर्मचारी निर्दोष हैं। विभाग के एसडीओ ने गलत आरोप लगाकर उन्हें सस्पेंड करवाया है। बिजली कर्मचारियों ने अपने साथी कर्मचारियों को बहाल करने की मांग के साथ साथ विभाग के एसडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।

कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तो वह कल भी 2 घंटे का वर्क सस्पेंड रख कर धरना देंगे। अगर फिर भी सरकार मैं उनकी मांगे नहीं मानी तो प्रदेशभर के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।