आज सीबीआई की विशेष अदालत सुनाएगी लालू के चारा घोटाले पर फैसला

खबरें अभी तक। वैसे तो नेताओं ने कई घोटाले किए है जो काफी चर्चित हुए है जैसे व्यापम घोटाला, 2जी स्पेकट्रम घोटाला. लेकिन इन सारे घोटालों में जिस घोटाले ने काफी चर्चा बटोरी वह था बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का चारा घोटाला. चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 22 लोगों पर फैसला सुनाएगी. लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंच गए हैं. बातचीत में कहा कि यह बीजेपी की साजिश है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.

लालू ने कहा, जो हमने सामाजिक न्याय की जंग छेड़ी उसकी वजह से बीजेपी ने मुझे निशाना बनाया है. इस मौके पर लालू ने 2जी और आदर्श घोटाले में अशोक चह्वाण को बरी किए जाने के फैसले का स्वागत किया साथ ही यह भी कहा कि मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है तेजस्वी ही अब पार्टी को चलाएंगे.

हीं उनके बेटे तेजस्वी यादवने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सिर्फ बीजेपी की साजिश है. उनकी पार्टी को कई बार तोड़ने की साजिश की है. तेजस्वी ने कहा कि यह बीजेपी की आदत है कि प्रेस कांन्फ्रेंस कर आरोप लगाने की आदत है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के बहाने हमारे पिता के मनोबल को तोड़नी की कोशिश की गई.