तिरुपति बालाजी मंदिर बनेगा पर्यटकों के आर्कषण का केंद्र

ख़बरें अभी तक। धर्मनगरी कुरूक्षेत्र तरुमला तिरुपति देवास्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट के तिरुपति बालाजी मंदिर कुरुक्षेत्र में देश विदेश ले आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस मंदिर को एक जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के लोगों को समर्पित कर देंगे. ब्रहमसरोवर के निकट श्री तिरुपति बालाजी मंदिर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर टीटीडी द्वारा आंध्र्रप्रदेश के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह हूबहू मंदिर की स्थापना कर दी गई है. इस मंदिर के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से 5.52 एकड़ जमीन ट्रस्ट को मंदिर बनाने के लिए दी. इस मंदिर में भगवान श्री विष्णु के साथ-साथ दो अन्य मंदिर भी बनाए जाएंगे. इस मंदिर के प्रोजैक्ट पर 34 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा, जिसमें से अब तक 18 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है.

मंदिर के नोडल ऑफिसर प्रेम चन्द गांगल का कहना है कि वेंकटेश्वर भगवान के लिए भव्य राज प्रसाद व कई अन्य और भवन बनने है. फलस्वरुप इसकी लागत 40 करोड रुपए से भी ऊपर जाने की संभावना है 1 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सायं चार बजे मंदिर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि  इस मंदिर को सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक श्रृद्धालुओं के लिए खुला रखा जाएगा अब उतर भारत के लोगों को भगवान श्री विष्णु की पूजा करने के लिए आंध्रप्रदेश जाने की जरुरत नहीं होगी.