आए दिन ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर हो रही लूट की वारदातें

ख़बरें अभी तक। यूपी के बागपत में आपराधिक वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है और बदमाशों के निशाने पर ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे है जहां आये दिन लूट की वारदाते सामने आ रही है ताजा मामला खेकड़ा थाना इलाके में पड़ने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे का है जहां जिप्सी में सवार हथियारों से लैस चार बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है और बदमाशो ने ट्रक चालक से 10 हजार रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गए है .

दरअसल आपको बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई को किया था लेकिन वहां अभी तक सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है और आये दिन राहगीरों से लूटपाट की वारदातें सामने आ रही है इसलिए अगर आप भी ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे से होकर कही जाने की तैयारी कर रहे है तो जरा संभल कर जाइये, वहां आपके साथ भी लूटपाट हो सकती है क्योंकि वहां सुरक्षा के अभी तक कोई इंतजाम नहीं है.

ताजा मामला खेकड़ा इलाके का है जहां रायपुर से ट्रक में चना भरकर हरियाणा के राई ले जा रहे ट्रक चालक को ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे एक जिप्सी में सवार होकर आए बदमाशो ने हथियारों के बल पर ओवरटेक कर रोक लिया और उसके पास से 10 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए फिलहाल मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है.