सड़कों के लिए 204 करोड़ मंजूर, 16 सड़के और 10 पुल बनाए जाएंगे

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार ने हिमाचल को सड़कों के लिए 204 करोड़ का बड़ा पैकेज मंजूर कर लिया है। यह राशि सेंट्रल रोड फंड यानी सीआरएफ के तहत जारी की गई है। इसके तहत राज्य में 16 सड़क और 10 पुल बनाए जाएंगे। केंद्र ने हिमाचल के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए यह पहला पैकेज है। बीते साल भी हिमाचल के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रोड फंड के तहत पहली किस्त के तौर पर 139.07 करोड़ जारी किए थे।

CRF के तहत मिलने वाली इस राशि से राज्य में चार सड़कों को अपग्रेड करने के साथ ही 21 पुलों का भी निमार्ण किया जा रहा है। इसके बाद केंद्र सरकार ने जनवरी माह में सेंट्रल रोड फंड के तहत 219.43 करोड़ की राशि जारी की थी। यह राशि मंडी जिला की 68 किलोमीटर लंबी तत्तापानी-सलापड़ सड़क के लिए मंजूर की गई थी।

इस तरह बीते वित्त वर्ष करीब 358.5 करोड़ सेंट्रल रोड फंड के तहत जारी हुए थे। पहाड़ी राज्य होने के नाते हिमाचल को इस योजना के तहत सड़कों पर खर्च होने वाली कुल राशि का मात्र 10 फीसदी व्यय ही वहन करना पड़ता है, जबकि बाकी 90 फीसदी खर्च केंद्र सरकार खुद वहन करती है।