दूसरे जनमंच का आयोजन आज, मंत्री सुनेंगे लोगों की शिकायतें

खबरें अभी तक। हिमाचल में आज जनता की शिकायतों के समाधान के लिए दूसरी बार जनमंच का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी और उनका हर संभव समाधान किया जाएगा। प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा अधिकारी शिरकत करेंगे। हर पहले जनमंच में प्रदेश भर से 4210 शिकायतें आईं, जिनमें से सत्तर फीसदी के करीब शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

जिन शिकायतों का निपटारा जनमंच में नहीं हुआ उन शिकायतों का निपटारा करने के लिए दस दिन की मोहलत दी गई। हमीरपुर का जनमंच चकमोह डिग्री कालेज में आयोजित किया जाएगा. जहां उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर शिरकत करेंगे। बेचड़ का जनमंच सिरमौर के बेचड़ का बाग में होगा जहां. मंत्री रामलाल मार्कण्डेय हिस्सा लेंगे। ऊना के हरोली में जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल लोगों की शिकायतें सुनेंगे। बड़सर के चकमोह के जनमंच में मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुल हिस्सा लेंगे.