यरुशलम विवाद में पर अमेरिका के विरोध में उतरा भारत

खबरें अभी तक| भारत अमेरिका के विरोध में खड़ा हो गया है. देश ने इजरायल की राजधनी यरुशलम को बनाए जाने पर साथ ना देते हुए फैसला वापस लेने वाली याचिका का सपोर्ट किया है. भारत ने याचिका के स्पोएर्ट में हस्ताक्षर किया है. अब भारत उन 128 देशों में शामिल हो चुका है, जो चाहते हैं कि यरुशलम इजरायल की राजधानी नहीं बने. बता दें, सिर्फ 9 देशों ने प्रस्ताव का विरोध किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि जो भी देश प्रस्ताव के पक्ष में वोट देंगे, उन्हें अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद में कटौती की जाएगी.उनकी धमकी का कोई खास असर नहीं पड़ा और सिर्फ 9 देशों ने ही प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया और 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.ग्वाटेमाला, होंडुरास, इजरायल, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, पलाउ, टोगो और अमेरिका ने प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया.