कहीं बारिश से खिले चेहरे तो कहीं बारिश ने दिखाया अपना कहर

ख़बरें अभी तक। यूं तो हिमाचल प्रदेश में हर जगह बरसात शुरू हो गई है उसी तरह बात करते हैं चंबा के कुछ इलाकों की चंबल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिससे किसान बागवान लोग काफी खुश हैं और कहीं जगह बारिश अपना कहर दिखा रही है, चंबा में रावी नदी का कहर होने के बाद चंबा तीसा मुख्य मार्ग बंद हो गया है जिसे खोलने का प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास हो रहा है परंतु अभी तक चंबा तीसा मुख्य मार्ग खुल नहीं पाया है वहीं दूसरी और बात करते हैं चंबा की प्रसिद्ध नदी बैरा सिउल नदी बैरा सिउल नदी का पानी बढ़ जाने से पानी लोगों की जमीनों में चला गया है, जिससे लोगों की जमीने बर्बाद हो गई है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश का पानी चारों तरफ फैल गया है जिसके कारण लोगों की कई जमीने बर्बाद हो गई है लोगों की कई फसलें बर्बाद हो गई हैं एक बार फिर से बारिश ने चंबा में अपना कहर दिखा दिया है हालांकि जो नदी-नाले हैं उनके भी पानी के स्त्रोत बढ़ गए हैं जिससे लोगों में खुशी है क्योंकि गांव में कई स्कूलों में और कई जगह में पानी की हाहाकार हो गई थी परंतु अब जो कुदरती पानी के स्त्रोत हैं वह भी बढ़ गए हैं जिसके चलते लोग भी काफी खुश हैं और भगवान लोग भी काफी ज्यादा खुश हैं परंतु कई जगह बारिश का पानी ज्यादा बढ़ जाने से लोगों की जमीने बर्बाद हो गई है हर साल की भांति इस साल भी बरसात में अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है और लोगों की जमीनों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है लोगों की जमीने बर्बाद हो जाती है परंतु लोग फिर भी प्रशासन से अपनी जमीनों को मुआवजा मांगने की मांग नहीं करते है.