पुलिस कार्रवाई से नाराज़ समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। कौशांबी जिले में पुलिस कार्रवाई से नाराज़ समाजवादी पार्टी के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. आरोप लगाया की थाना अध्यक्ष सरायअकिल सत्ता पक्ष के दबाव में आ कर एक तरफा कार्रवाई कर 11 लोगों को जेल भेजने का काम किया है. पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस की ये मनमानी नहीं चलेगी.

सरायअकिल थाना क्षेत्र के सुरसेनी गांव में ब्रहस्पतिवार को सुबह बालू लदे ट्रक्टर की वीडियोग्राफी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दबंगो ने पहले तो जमकर लाठी-डंडो से मार-पीट की इतना ही नहीं दबंगो ने वर्ग विशेष की बस्ती में जा कर महिलाओं के साथ बत्तमीज़ भी की. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर आयी. आरोप है कि पुलिस सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में आकर एक पक्षी करवाई कर सभी लोगों को जेल भेज दिया. जेल भेजे गए कई लोग घायल थे उनका इलाज तक नहीं कराया गया. पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ सिपाहियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना-प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई. धरना स्थल पहुंचे एसडीएम मंझनपुर व पुलिस अधीक्षक कौशांबी प्रदीप गुप्ता के आश्वासन पर धरने को समाप्त किया गया.