रिटायर्ड कर्मचारी गरजे, मांगी रेगुलर कर्मियों अनुसार सुविधाएं

चरखी दादर- रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के आह्वान पर सेवानिवृत कर्मियों ने मांगों को लेकर स्थानीय रोज गार्डन में मीटिंग की. बाद में रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भूख हड़ताल शुरू कर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी.

रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के जिला कार्यकारिणी सदस्य रोज गार्डन पहुंचे और रोष मीटिंग की. मीटिंग की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधान अतर सिंह सांगवान ने की. मीटिंग में कहा कि सेवानिवृत कर्मियों को रेगुलर कर्मचारियों की तरह एलटीसी, अन्य वेतन भत्ते सहित सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें. उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार को अवगत करवा रहे है. बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, इसके लिए भूख हड़ताल कर बड़े आंदोलन की शुरूआत की जाएगी.