हमीरपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

ख़बरें अभी तक। जिला हमीरपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, यहां अणु एनआईटी में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली. हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ. दोनों मृतक युवक एक ही गांव के है. जिससे इलाके में मातम छा गया है, हालांकि पुलिस ने धारा  174, 279, 337,304 ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और दोनों शवों का दोपहर बाद तक पोस्टमार्टम किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिला स्थित अणु एनआईटी में शुक्रवार देर रात एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है रात करीब 11 बजे दोनों युवक जब अणु एनआईटी के पास कुठेड़ा से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तो तेज रफ्तार होने के कारण उनकी बाइक नहर एचपी-22-वी-9187 से नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दोनों युवक एक ही गांव रोपा गाहरा के रहने वाले है.

मृतकों की पहचान सुमित ठाकुर उम्र 18 साल सपुत्र प्रीतम चंद ठाकुर और विनीत ठाकुर 19 साल सपुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. एक ही गांव से दो अर्थियां उठने से गांव में मातम का माहौल है. एचएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन. उन्होंने बताया कि रात को 11 बजे के करीब ये हादसा हुआ है. मृतक के दोस्त विजय ने बताया कि आधी रात  को शादी समारोह से आ रहे थे और तेज बाइक चलाने के कारण बाइक स्किट हो गई और दोनों की मौत हो गई.