एमडीए ने की कोर्ट की अवहेलना

खबरें अभी तक। मुज़फ्फरनगर पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा की जमीन पर एमडीए ने न्यायालय द्वारा दिये गए स्थगन आदेश के बावजूद अवैध कब्जा कर की बाउन्ड्री वाल, सूचना मिलने पर वकील के साथ पहुँचे शाहनवाज राणा ने किया विरोध । एमडीए के कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पँहुचे सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार व तहसीलदार रणजीत सिंह ने जमीन की कराई पैमाइश । जमीन शाहनवाज राणा की निकलने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी काम रुकवाने से मना कर दिया ,जिसे लेकर पूर्व विधायक शहनवाज राणा के वकील नेत्रपाल ने कण्टम ऑफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी जिससे सुनकर एमडीए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए।

बिजनोर सदर सीट से विधायक रहे शाहनवाज राणा के फार्म के पास ही मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन का बैनामा कराया गया हैं।जिसकी आड़ में एमडीए उनकी जमीन खसरा नम्बर 1607 को अपनी बता कर अवैध कब्जा कर रहा है जबकि उनका खसरा नम्बर 1608 हैं जिसका बैनामा लिया गया हैं। अवैध कब्जे की सूचना पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा अपने वकील के साथ मौके पर पँहुचे औऱ जमीन की पैमाइस कराई जिसमे वह जमीन उनकी निकलने पर वकील नेत्रपाल ने अधिकारियों को न्यायालय की अवमानना करने की बात कहते हुए कण्टम कोर्ट में जाने की बात कही ।