मानसून दे चुका है दस्तक, घग्गर के पास लगाई गई धारा 144

खबरें अभी तक। मानसून शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. घग्गर नदी पंचकूला से होकर पंजाब की ओर जाती है, बरसात के मौसम में पहाड़ों का पानी घग्गर में आने से नदी उफान पर रहती है, हालांकि पंचकूला प्रशासन का दावा है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए घग्घर के आस-पास धारा 144 लगा दी गयी, इसके अलावा पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है और लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है.

लेकिन दूसरी तरफ बावजूद इसके बच्चों से लेकर हर वर्ग नियम कायदों को धत्ता बता सरेआम नदी के आसपास तो मंडरा ही रहे हैं, पानी से चंद सिक्के निकालने और डुबकियां लगा जान जोखिम में डालने से भी बाज नही आ रहे हैं. यही कारण है कि हर साल कई लोग नदी की भेंट चढ़ जाते हैं।