भारी बारिश के चलते मनाली लेह मार्ग हुआ बंद

ख़बरें अभी तक। पिछले 2 दिनों से मनाली व साथ लगते सभी पर्यटन स्थलों में भारी बारिश हो रही थी. जिसके चलते वीरवार की रात को गुलाबा के समीप चुंबक मोड़ पर बड़ी बड़ी चटाने आ गिरी और मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया. मनाली लेह मार्ग के अवरुद्ध होने से स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्यों से आए सैलानियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह मार्ग मनाली की ओर से लेह और लाहुल स्पिति को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है.

मार्ग के रख रखाव का जिम्मा बीआरओ के पास है. मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही बीआरओ की पूरी टीम अपनी मशिनिरियों के साथ मोके पर पहुंच गई है. बीआरओ ने मर्ग बहाली काम शुरू कर दिया है और बीआरओ की माने तो मार्ग को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रूप से खोल दिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.