धर्मशाला बनेगा स्मार्ट सिटी, हाईटेक टेक्नोलॉजी से होगा कंट्रोल

खबरें अभी तक। हिमाचल में स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित हुई पहले स्मार्ट शहर धर्मशाला को 150 करोड़ की हाईटेक टेक्नोलॉजी से कंट्रोल किया जाएगा। NIT हमीरपुर के इंजीनियर स्मार्ट शहर के लिए स्पेशल सॉफ्टवेयर तैयार करेंगे। नगर निगम धर्मशाला के चरान क्षेत्र में 13 करोड़ के बजट से कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा इसके लिए चरान में जमीन चयनित कर हिमुडा को भवन बनाने के लिए कार्य अवार्ड भी कर दिया गया है।

इंटिग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर में आईटी टेक्नोलॉजी का इंटिग्रेशन ऑफ सर्विस का सबसे महत्त्वपूर्ण कंपोनेंट है,  जिसमें विश्व की सबसे हाईटेक टेक्नोलॉजी से धर्मशाला का सारा सिस्टम चलेगा।  । सिस्टम के लागू होने के स्मार्ट सिटी धर्मशाला में अब समस्त क्षेत्र के सभी कार्यों को इंटिग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर से ही चलाया जाएगा।