पूरा हरियाणा हुआ ‘कबीरमय’, कार्यक्रमों को बताया सच्ची श्रद्धांजलि

खबरें अभी तक। जहां पीएम मोदी ने संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मगहर में संत कबीर की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत कबीर अकादमी खोलने की घोषणा की. तो वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिलों में संत कबीर दास जयंती के एक साथ कार्यक्रम आयोजित करवा कर प्रदेश को कबीरमय बना दिया।

पंचकूला के विधायक और मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत कबीर दास को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि 600 वर्ष पूर्व कहे गए दोहे आज भी मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। युवा पीढी को उनके प्रश्स्त मार्ग का अनुसरण करते हुए आगे बढना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, संत शिरोमणी रविदास, महार्षि वाल्मिकी और संत कबीरदास जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लेकर ऐसे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।