बीमार को नहीं मिली एम्बुलेंस, ट्राली गाड़ी से लाना पड़ा अस्पताल

ख़बरें अभी तक। कौशाम्बी में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है. दर्द से कराह रही पत्नी को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्राली गाड़ी से लाना पड़ा, इतना ही नहीं पति ने आरोप लगया की डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाए उसे अस्पताल से भगा दिया. मजबूर पति ने दर्द से कराह रही पत्नी को एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.

मंझनपुर तहसील के कोडर गांव के रहने वाले राम सजीवन ने बताया कि एक हफ्ते पहले पत्नी को बच्चा हुआ था. बाद में बच्चे की मौत हो गयी थी. मंगलवार को अचानक पत्नी की हालत खराब होने लगी. पति राम सजीवन ने एम्बुलेंस को फोन लगाया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची. पत्नी की हालत ज्यादा ख़राब होने पर रिक्शा ट्राली से ही पति जिला अस्पताल पहुंचा. आरोप है कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाए अस्पताल से भगा दिया. जिसके बाद परेशान पति ने मजबूर हो कर एक प्राइवेट अस्पताल में पत्नी को भर्ती करा दिया. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर विजय केसरवानी ने बताया कि ऐसा कोई भी मरीज जिला अस्पताल आया ही नहीं.