मुंबई में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, तमन्ना थी अंडरवर्ल्ड कंपनी बनाने की

खबरें अभी तक। नासिक के चांदवड़ में ढेरों हथियार पकड़े गए हैं. ये जखीरा मुंबई ले जाने की तैयारी थी. पर इसे पहले ही पकड़ लिया गया. जखीरे के साथ पकड़ा गया सुक्का पाशा उर्फ़ अकबर बादशाह मुंबई पर राज करना चाहता था. और इसीलिए  नई अंडरवर्ल्ड कंपनी बनाने की चाहत भी रखता था. सुक्का पाशा को हथियारों के साथ फोटो खिंचाने का बहुत शौक था.

खबरों की मानें तो सुक्का पाशा दहशत फैला कर मुंबई की कमान अपने हाथों में लेना चाहता था. उनका मानना है कि छोटा राजन की धर पकड़ होने के बाद से उसके इरादे मजबूत हो गए थे. उसको दाऊद के बीमार रहने की वजह से भी खुद को स्थापित करने का हौसला मिला था. 14 दिसंबर को ये जखीरा बरामद किया गया था. इसमें 22 राइफल, 17 रिवाल्वर, 2 विदेशी पिस्तौल और 4142 जिंदा कारतूस शामिल थे.

मौके से पुलिस ने सुक्का पाशा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को पाशा की जीप से हथियारों के साथ तकरीबन 50 ऐसे कफ सिरप की बोतलें मिली हैं जो नशे के लिए इस्तेमाल होती है. पाशा खुद भी इतने नशे में था कि उसका नशा उतरने में ही डेढ़ दिन लग गए.

शिवड़ी में रहने वाले सुक्का पाशा के बारे मे बताया जाता है कि उसे हथियार रखने और उसके साथ फोटो खिंचाने का बड़ा शौक है. मूलतः पाकिस्तान का रहने वाला परिवार बंटवारे के दौरान हिंदुस्तान में बस गया. पिता का ब्याज पर पैसा देने का बड़ा कारोबार है और शिवड़ी में हॉटेल और प्रोपेर्टी भी है लेकिन सुका पर तो भाई बनने का भूत सवार है.