जालौन में बिजली विभाग की लापरवाही ने बुझाये 2 घरों के चिराग

ख़बरें अभी तक। जनपद जालौन के कस्बा एट में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते दो लोगों के उपर बिजली के तार गिरने से मौत हो गई आपको बता दें कि सूबे में बिजली विभाग की लापरवाही किसी से छुपी नहीं है दिनों दिन हो रहे बिजली हादसों में लोगों की जान जा रही है फिर भी बिजली विभाग अपने रवैये में सुधार नहीं ला रहा है. कस्बा एट में हुई, एक ही दिन में 2 मौतों से कस्बे के लोगों में विभाग के प्रति रोष है. लोगों की माने तो कस्बा एट में बिजली जर्जर पड़े तारों के टूटने से आए दिन मौत को दावत दे रहे हैं उसी के चलते जब एक बच्चा घर से बाहर दुकान पर बिस्कुट लेने जा रहा था तो उसके ऊपर बिजली का तार गिर जाती है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

तो वहीं एक वृद्ध घर से बाहर शौच के लिए के निकला तो उस पर भी बिजली का तार गिर गई और बिजली के झटकों से तड़पने लगा वृद्ध को तड़पते देख स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन लगाया तो बिजली विभाग से कोई प्रतिक्रिया नहीं नजर आई और वह बृद्ध तड़प तड़प कर मर गया. जिस पर लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया जिसकी भनक बिजली विभाग को पड़ी और मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने विद्युत सप्लाई बंद कराई और लोगों को सांत्वना देते हुए 5-5 लाख रुपए का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने की बात कही और कस्बे में पड़े जर्जर तार भी बदलवाने की बात कही है.