शौचालय ना होने से स्थानीय लोग है काफी परेशान

खबरें अभी तक। यूं तो सरकार ने कई स्वच्छता अभियान चलाए है लेकिन शायद सरकार यह भूल रही है कि लोगों के घरों में तो शौचालय होने चाहिए पर कुछ ऐसी जगहों पर भी शौचालय होने चाहिए जहां उनकी ज्यादा जरुरत है। चम्बा में कई स्टेशन ऐसे भी है जहां पर आजतक कोई शौचालय नहीं है और जहां शौचालय है वहां उनका उपयोग नहीं होता। लोग बस का इन्तजार करने के लिए रुकते है और लोगों को शौचालय करने के लिए मजबूरन झाड़ियों पे पीछे और गाड़ियों के पीछे जाना पड़ता है। बात करते है तेलका बाजार की जहां कोई भी सरकारी शौचालय नहीं है। जिससे यहां के स्थानीय दुकानदार व् स्थानीय लोग काफी परेशान हो चुके है।  ज्यादातर महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है लोगों की प्रशाशन से मांग जल्द बनाई जाए तेलका बाजार में सरकारी शौचालय ताकि एक कदम स्वछ्ता की और बढ़ सकें।

वहीं दूसरी और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसके बारे में हमने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया है। परंतु आज तक प्रशासन की ओर से कार्यवाही नहीं हुई। तेलका बाजार में कम से कम 40 से 50 के करीब दुकानें हैं और सभी लोग खुले में शौच करते हैं। तेलका बाजार में 10 पंचायतों के लोग यहां आते हैं सभी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार महिलाएं बस पकड़ने के लिए रुकते हैं और लोग भी बस पकड़ने के लिए रुकते हैं तो उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे तो मोदी जी ने स्वच्छता अभियान चला है। परंतु तेल का बाजार को देखकर ऐसा नहीं लगता कि यहां पर मोदी जी का स्वच्छता अभियान सफल रहा होगा। क्योंकि कई दिनों से यहां पर हमने सरकारी शौचालय की मांग कि यहां सरकारी शौचालय अभी तक नहीं बने हैं। इसलिए लोगों की सरकार से मांग जल्द बनाई जाए तेलका बाजार में सरकारी शौचालय ताकि एक कदम स्वच्छता की ओर हम लोग भी बढ़ सके।