पिछले 2 महिनों से पानी की समस्या से जूझते ग्रामवासी

खबरें अभी तक। सलूणी IPH  विभाग के अंतर्गत आने वाला चोगा गांव जहां पर पिछले दो महीने से पानी की समस्या है। जिससे यहां की जनता बहुत ज्यादा परेशान हो गई है। लोगों को पानी पीने के लिए नहीं है और माल मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नहीं है। माल मवेशियों को पानी पिलाने के लिए 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। हालांकि आईपीएच विभाग की ओर से इस गांव में 1 दिन का एक पानी का टैंकर भी आता है परंतु उससे पूरे गांव में पानी पूरा नहीं हो रहा है। क्योंकि गांव की लोगों की संख्या 1400 है और हर किसी के पास माल मवेशी भी है। जिससे पानी पूरा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। आज पूरे हिमाचल में और चंबा में हर जगह पानी की हाहाकार देखने को मिलती है। क्योंकि चंबा की जो ऊंची पहाड़ियां है वहां पर इस साल बर्फ ना पढ़ने से पानी की बहुत ज्यादा समस्या बढ़ गई है क्योंकि बरसना पढ़ने से कुदरती पानी के सोर्स भी सूख गए हैं। जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों की प्रशासन से मांग जल्द करें हमारे गांव में पानी की समस्या को दूर।

वहीं दूसरी ओर चोगा गांव के स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर हमने कई बार प्रशासन को सूचित भी किया और प्रशासन की ओर से 1 दिन का एक पानी का टैंकर भी लगाया गया। परंतु उस टैंकर से पानी पूरा नहीं हो रहा है। महिलाओं का कहना है कि हमें बर्तन धोने कपड़े धोने और माल मवेशी को पानी पिलाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम गरीब लोग हैं हमने अपने घरों में जैसे तैसे करके शौचालय बनाए हैं क्योंकि मोदी जी का स्वच्छता अभियान था और मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन भी चलाया था। परंतु जहां पर पानी ही नहीं होगा वहां पर हम लोग खुले में ही शौच कर देंगे। क्योंकि पानी पीने के लिए नहीं है तो हम लोग शौचालय में कहां से पानी लाएंगे। इसलिए प्रशासन से मांग है कि हमारे चोगा गांव में पानी की समस्या को दूर किया जाए ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।