एक बार फिर मैक्स अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप

ख़बरें अभी तक। साइबर सिटी गुरुग्राम में फिर एक बार मैक्स अस्पताल पर 52 वर्षीय महिला से लापरवाही से इलाज और मौत का होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला रांची की रहने वाली है जिसकी ओपन हार्ट सर्जरी के लिए गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसी दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है की उनसे 4 लाख का खर्चा बता कर 16 लाख का बिल ले लिया गया और प्रबंधन स्पष्ट तोर पर ना बिल की कॉपी दे रहा है और ना ही डेड बॉडी दे रहा है.

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है कि अभी तक उनके पास  मामले की शिकायत नही मिली है, शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विज ने पानीपत के नागरिक हस्पताल में भी दो बच्चों की मौत पर रिपोर्ट तलब कर ली है जिसके बाद दोषी स्टाफ पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.

गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में रांची की 52 वर्षीय महिला नीलम की मौत होने व हंगामा करने वाले परिजनों का कहना है कि जब मरीज को भर्ती कराया गया था तब किडनी लीवर में कोई प्रॉब्लम नहीं थी लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टरो ने लीवर और किडनी की प्रॉब्लम भी बता दी और मौत का कारण इंफेक्शन बताया. उनसे 16 लाख का बिल बनाया गया प्रबंधन स्पस्ट तोर पर ना बिल की कॉपी दे रहा है और ना ही डेड बॉडी दे रहा है और हमारे साथ बतमीजी की जा रही है.

परिजनों का यह भी आरोप है कि आईसीयू में जूते पहनकर कर जाने का विरोध किया था लेकिन डॉक्टर मौत का कारण इंफेक्शन बता रहे है. वहीं अस्पताल पर कार्रवाई किये जाने की बात पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी उनके पास इस बात की शिकायत नही आई है, शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.

रविवार को पानीपत के सिविल अस्पताल की SNCU यानि SICK NEW BORN CARE UNIT वार्ड की बिजली गुल हो जाने की वजह से वार्ड में भर्ती दो नवजात बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वार्ड में कम वोल्टेज पर बिजली आने की वजह से वहां का मेडिकल एयर कंडिशनिषंग सिस्टम गड़बड़ा गया. जिसके बाद इस वार्ड में भर्ती 2 बच्चों की मौत हो गई. गंभीर हालत के चलते 5 बच्चों को खानपुर के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

वहीं बच्चों की बिगड़ती हालत के मद्देनजर 16 लोग अपने बच्चों को निजी अस्पतालों में ले गए. मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभाग के आला अधिकारियों से बात की और तुरंत इस मामले में रिपोर्ट भी तलब कर ली है. इस मामले में कोताही बरतने वालों पर विभागीय गाज गिर सकती है. अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली गई है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.