पुलिस ने कारतूस और पिस्टल सहित 2 को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। रामपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में कारतूस और 2 पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा के मुताबिक शाहबाद थाना पुलिस ने कस्बा सैफनी के अभय जोशी और जनपद सम्भल के योगेंद्र कुमार उर्फ़ सोनू को भारी मात्रा में कारतूस और दो पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी का कहना है कि अभय जोशी सम्भल स्थित एक गन शॉप पर काम करने वाले योगेंद्र कुमार से सस्ते दामों में कारतूस खरीद कर अपराधियों को महंगे दामों में उपलब्ध कराया करता था.

इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क़स्बा सैफनी स्थित नवाब के खंडर से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने के दौरान उनके कब्ज़े से एक देसी पिस्टल 32 बोर , एक देशी तमंचा 315 बोर तथा 120 कारतूस भी बरामद किए. एसपी ने ये भी बताया कि योगेंद्र कुमार गन शॉप से चोरी छिपे कारतूस निकाल कर अभय को बेचा करता था और अभय इन कारतूसों को अन्य व्यक्तियों को सप्लाई किया करता था. इस मामले में संभल के डीएम और एसपी को सूचित कर दिया गया है. वहीं दोनों अभियुक्तों के साथ अन्य कौन कौन शामिल है इस को लेकर भी जांच की जा रही है.