कार निर्माता कंपनी ऑडी बहुत जल्द भारत में लांच करेगी ये नया मॉडल

खबरें अभी तक। कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी शानदार मॉडल Q5 को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. जी हां इस कार को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस कार को 2016 में एक इवेंट में पेश किया गया था. इसे 2016 के पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था और यह मौजूदा Q5 को रिप्लेस करेगी. नई सेकेंड जेनरेशन ऑडी Q5 कार को आउडी A4 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. पिछले मॉडल के मुकाबले इस नई कार का वजन 90 किलोग्राम कम होगा. इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. इतनी ही क्षमता वाला पेट्रोल वेरियंट भी आएगा.

डीजल इंजन 250 बीएचपी का पावर और पेट्रोल इंजन 190 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा. इस कार के अंदर एमएमआई सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 8.3 बीच का स्क्रीन दिया जाएगा. दोनों इंजन को एक ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

नई-जनरेशन की आउडी क्यू 5 के इंटीरियर में ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट में 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) शामिल हैं. वहीं एसयूवी के प्रीमियम फीचर्स जैसे कि वायरलेस चार्जिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आने की संभावना है. इसका मुकाबला भारत में मर्सेडीज बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 आदि कारों से होगा.