सियासत के रंग ने भड़काया टोल टैक्स का मुद्दा

ख़बरें अभी तक। घरौंडा: भाजपा सरकार के करनाल से सांसद अश्वनी चोपड़ा बसताड़ा टोल को लेकर दिए बयान के बाद विवादो में घिरते नजर आ रहे है. टोल कम्पनी के डीजीएम संजय माथुर ने सांसद की बयानबाजी को पूरी तरह से गैर जिम्मेदराना करार दिया है. दरअसल टोल टैक्स के मुद्दे पर एक के बाद एक नेता खुद को जनता का हितैषी साबित करने के लिए टोल फ्री करने का ब्यान दे रहे है. बीते रविवार को भाजपा सांसद अश्वनी चोपड़ा भी टोल प्लाजा पर पहुंचे ओर टोल अधिकारियों को कहा कि वे स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री रहने दे और जो व्यवस्था बीते साढ़े तीन वर्षों से चल रही है उसी के अनुसार टोल चलाये.

सांसद ने कहा कि वे इस टोल के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गडकरी से बात करेंगे लिहाजा टोल कम्पनी इस मुलाकात के बाद ही कोई आदेश लागू करे. सोमवार को टोल पर हुई दिनदिहाड़े गुंडागर्दी ओर तोड़फोड़ के बाद टोल कंपनी के अधिकारियों ने इस पूरी घटना के पीछे नेताओं की बयानबाजी को जिम्मेवार बताया है. कम्पनी के मुताबिक इस घटना से उन्हें लाखो रुपये का नुकसान हुआ है क्योंकि तोड़फोड़ में उनके उपकरण नष्ट हुए साथ ही एक घण्टे से अधिक समय तक टोल फ्री रहा. टोल पर ही इस गुंडागर्दी से कर्मचारियो में दहशत का माहौल बन चुका है. टोल अधिकारियों से मिली शिकायत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद करते हुए साठ अन्य उप्रदवियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.