करनाल रेलवे स्टेशन पर बिजली की तार टूटने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

खबरें अभी तक। करनाल रेलवे स्टेशन पर बिजली की तार टूटने से अम्बाला की तरफ जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। देर रात आई तेज बारिश और आंधी से मेन लाईन की तारें टूट गई। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मेन बिजली की तार जोड़ने में लगे हुअ हैं। जिस बजह से घंटो यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ बारिश और तूफान के कारण रेलवे स्टेशन के बाहर भी बड़ा हादसा हो गया जहां एक पेड़ बिजली के खम्बे पर गिर गया। जिसके चलते आस पास के इलाके की बिजली गुल हो गई।

करनाल रेलवे स्टेशन पर बिजली की तार टूटने से अम्बाला की तरफ जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। देर रात आई बारिश और आंधी से टूटी मेन तर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत के बाद मेन  लाईन को जोड़ा। जिसके चलते यात्रियों को घंटो तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद फिर से रेलवे की सेवा सुचारू रुप से शुरू हो गई।