अवैध खनन का मामला, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

खबरें अभी तक। यमुनानगर के रादौर में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच जमकर बवाल हुआ. वही ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मिली भगत आरोप लगाया है और ग्रामीणों ने अवैध खनन के काम को रुकवा दिया और स्थानीय विधायक ओर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें की छोटाबांस गांव के लोगो का आरोप है की ठेकेदार को सिर्फ नहर के किनारे पक्के करने का ठेका दिया गया था. लेकिन ठेकेदार अधिकारियों के साथ मिल कर पिछले दो महीने से नहर से अवैध खनन कर रहा है. वही स्थानीय पार्षद दिलीप वालिया ने कहा की जब वो अवैध तरीके से किये जा रहे खनन कार्य का विरोध करने मौके पर पंहुचे तो ठेकेदार के कारिंदो ने उन पर लोहे के सरिए से हमला करने की कोशिश भी की है.

जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. वही इस बारे डीएसपी रादौर अजय राणा ने कहा की ठेकेदार और ग्रामीणों को बुलाकर बात की जाएगी. और मामले की जांच होगी.