हिमाचल कैबिनेट की बैठक, खुल सकता है नौकरियों का पिटारा

खबरें अभी तक। हिमाचल मंत्रिमंडल की इस महीने की तीसरी बैठक कल होने वाली है.2 बजे सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक शुरू होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा होनी है. एक जुलाई को जयराम सरकार का दूसरा जनमंच होने जा रहा है. इस जनमंच के लिए तैयारियों को भी कैबिनेट बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा, जिन मंत्रियों की जनमंच में जाने के लिए डयूटी लगेगी, उनके नाम भी तय होंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री की प्रदेश में विभिन्न दौरों के दौरान की घोषणाओं को भी कैबिनेट मंजूर करेगी. स्कूली बच्चों को स्टील की बोतल देने का फैसला भी कैबिनेट ले सकती है. इसके अलावा, थर्मोकोल प्रतिबंध लागू करने को भी मंजूरी दी जा सकती है. इस कैबिनेट ने नए पद सृजित करने के अलावा नए संस्थान खोलने और अपग्रेड करने को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिलने की संभावना है.