शिक्षा अधिकारियों पर शिंकजा, सभी सुविधाएं उपलब्ध करवानी होंगी

खबरें अभी तक। शिक्षकों के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा अधिकारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार ने अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ा दी हैं। इसके तहत अब डाइट प्रधानाचार्यों को उनके अधीन आने वाले स्कूलों में पढ़ाई से लेकर छात्रों को सुविधाएं देने संबंधी सभी कार्य करेंगे। इसके साथ ही डाइट प्रधानाचार्यों, DPO और डाइट लैक्चरार को छुट्टी के लिए अब SSA के परियोजना निदेशक से अनुमति लेनी होगी।

छुट्टी पर जाने से पहले निदेशक को बताना होगा। इसके बाद ही अधिकारी छुट्टी पर जा सकेंगे। राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी डाइट केंद्रों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही यदि वे इस दौरान लंबे अवकाश पर जाना चाहते हैं तो उन्हें सरकार से पहले इसके लिए अनुमति लेनी होगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा डाइट केंद्र शिमला में किए गए औचक निरीक्षण के बाद मामले पर सरकार सख्त हो गई है।