312 स्कूलों में लगेंगे सोलर पैनल, केंद्र ने मंजूर किया बजट

खबरें अभी तक। हिमाचल में सरकार ने उन स्कूलों में सोलर लाइट्स लगाने का फैसला किया है…जहां सालों से बिना रोशनी के छात्र पढ़ाई कर रहे थे। केंद्र सरकार से अलग से बिजली के लिए बजट मिलने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। शिक्षा विभाग का राज्य परियोजना निदेशालय प्रदेश के 312 स्कूलों व 13 होस्टलों में सौर लाइट्स लगाने जा रहा है। हिम ऊर्जा विभाग को पत्र लिख कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा है, ताकि जल्द स्कूलों में सोलर लाइट्स लगाई जा सकें।

केंद्र सरकार से प्रदेश को लगभग दो करोड़ 40 लाख का बजट भी मिला है। हाल ही में हुई पीएबी की बैठक में एसएसए के वार्षिक बजट प्लान में लाइट्स के प्रस्ताव को भी शामिल किया था, जिसे केंद्र की ओर से मंजूरी मिली थी। इसके बाद अब विभाग ने स्कूलों में सोलर लाइट्स लगाने संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है।