वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे पीएम, 20 मिनट तक की मुलाकात

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने रविवार को एम्स पहुंचे। एम्स के एक सूत्र के मुताबिक मोदी रात करीब नौ बजे अस्पताल आए और 15-20 मिनट तक यहां रूके रहे। हालांकि वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की ओर से कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है जबकि वे अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और पेशाब कम होने के कारण 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता को 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  बता दें कि मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा है। उन्हें 2009 में दिमाग से संबंधित समस्या हुई थी जिससे उनकी ज्ञान संबंधी क्षमता कमजोर हो गयी थी और बाद में वे स्मृति विलोप के शिकार हो गये।