युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए दौड़े पूर्व DGP

खबरें अभी तक। 85 वर्षीय पूर्व DGP रती राम वर्मा को दौड़ते हुए देख हर कोई हैरान था। इनका हौसला देखकर दूसरों को भी दौड़ने की प्रेरणा मिल रही थी। दरअसल, रविवार को हिमाचल पुलिस की ओर से शिमला के रिज मैदान से हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन के मिनी मैराथन कैटेगरी में 3 किलोमीटर की रेस को 85 वर्षीय पर्व DGP ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ चलने फिरने का शौक है, हमारा हिमाचल नशा मुक्त होना चाहिए, इस दौड़ से मैं युवाओं को यही मैसेज देना चाहता हूं। आजकल की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है। ऐसे में वह नशे के इस जाल से दूर रहें, बस मेरा उद्देश्य पूरा हो जाएगा। उनका कहना है कि मैं फिटनेस के लिए नहीं दौड़ता हूं, चलने फिरने का शौक है। अब तो मेरा उद्देश्य बन गया है कि इस तरह की रेस के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश दूं। । प्रदेश पुलिस के आईजी  हिमांशु मिश्रा ने कहा कि सबसे खास बात यह रही कि इस मैराथन देशभर से करीब 2300प्रतिभागियों ने भाग लिया।

नशा एक मीठा जहर है, जो युवाओं को यदि एक बार लग गया तो पीछा नहीं छोड़ता है।ऐसे में युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। खेलों में युवा आगे आएं। सब मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ें, तभी हमारा देश प्रदेश प्रगति के रास्ते पर आगे जाएगा  भारत के नारकोटिक्स  कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल अभय ने रेस को हरी झंडी देकर रवाना किया, बुजुर्गों, अक्षम बच्चों के अलावा डीजीपी सीताराम मर्डी ने भी भाग लिया।