भीषण सड़क हादसे में राजीव राय गंभीर रूप से घायल

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मऊ जनपद के घोसी लोकसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी राजीव राय परिजनों सहित सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल से हो गए। गंभीर रूप से घायल राजीव राय को उनके परिजनों सहित जनपद के एक निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही पूरे जनपद के सपा कार्यकर्ताओ की भीड़ जमा हो गई। हादसा वाराणसी से गृह जनपद बलिया जाते समय समय बक्कसर हाइवे पर हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्तता की गाड़ी के आगे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक के अचानक ब्रेक मारने की वजह से उनकी गाड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई जिसकी वजह ये भीषण हादसा हुआ।

पूरा मामला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्तता व मऊ जनपद के घोसी लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी राजीव राय अपने माता पिता के साथ मे वाराणसी से अपने गृह जनपद बलिया जनपद जा रहे थे। बता दे कि राजीव राय अपने पिता के कैंसर का  इलाज भाभा रिचार्च सेंटर से करा कर प्लेन द्वारा वाराणसी पहुंचे थे और फिर वहां से कार द्वारा माता पिता को लेकर घर जा रहे थे, कि बक्कसर हाइवे पर हादसा हो गया जिसमें परिजनों सहित घायल हो गए। सपा नेता के भतीजे ने बताया कि इनके पिताजी कैंसर से पीड़ित हैं। हम लोग कैंसर हॉस्पिटल चेकअप के लिए ले कर गए थे वहां से वापस लौटते समय बक्सर हाईवे पुल पर टाटा 407 गाड़ी आगे थी और उसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया ।हमारी गाड़ी जाकर पीछे से टकरा गई। भैया के गर्दन में काफी गंभीर चोट है और उनकी कलाई में भी फ्रैक्चर है। उनकी माता जी के सर में कई जगहों पर गंभीर चोट है और कमर तथा सीने में भी चोट है।

सपा नेता और उनके परिजनों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि दाहिनी साइड में कलाई के पास हड्डी टूटी हो सकती है, पेट में भी चोट है। माताजी के सर में चोट है और सर्वाइकल एरिया में भी चोटे हैं। एक्सरे के रिपोर्ट के बाद ही ठीक से पता चलेगा अल्ट्रासाउंड भी हम करा रहे हैं अगर उसमें पेट मे या फिर लीवर इंजरी होगी तो हम लोग फिर हायर सेंटर भेजेंगे।