धोनी ने अपने प्लान से श्रीलंकाईयों की लगाई लंका

खबरें अभी तक। स्पिनर को विकेट दिलाने में विकेटकीपर का बहुत अहम योगदान होता है.यह बहुत ही मायने रखता है कि विकेटकीपर गेंदबाज को क्या बताता है और कैसे बताता है. भारतीय टीम में ऐसा योगदान सिर्फ एक ही इंसान कर सकता है और वो नाम है एमएस धोनी और जब बात महेंद्र सिंह धोनी की आती है, तो वह दुनिया के बाकी विकेटकीपरों से मीलों आगे हैं. महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव जब उनके दिमाग से मिलता है, तो कुछ न कुछ बड़ा जरूरत होता है. और कुछ ऐसा ही धोनी का दिमाग श्रीलंकाई पारी में तब देखने को मिला, जब उन्होंने अपने प्लान से श्रीलंकाई बल्लेबाज को चलता कर दिया. यह प्लान के मुखिया थे धोनी और इसमें शामिल रहे कप्तान रोहित शर्मा और यजुवेंद्र चहल.

दरअसल प्लान यह था कि श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने के लिए बेचैन थे. और यह बात धोनी अच्छी तरह से भांप गए थे. इसी को ध्यान में रखकर धोनी ने चहल से लेग स्टंप के बाहर गेंद फैंकने को कहा. इतनी बाहर कि भले ही यह वाइड हो जाए. चहल ने पूर्व कप्तान के निर्देश पर कुछ ऐसा ही किया. गुणारत्ने बड़ा शॉट खेलने के लिए गैंद फैंकने से ही क्रीज के बाहर निकल गए. उधर चहल ने चट से वाइड फैंकी और धोनी ने पट से स्टंप कर दिया.