गुरुग्राम में निगम की बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 दुकानों को किया सील

खबरें अभी तक। गुरुग्राम नगर निगम ने सदर बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 दुकानों को सील कर दिया है…..वहीं नगर निगम ने अतिक्रमण के चलते ये बड़ा कदम उठाया है….और दूकानदारों को चेतावनी भी दी है कि अगर वो अतिक्रमण करायेंगे तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी….

गुरुग्राम के सदर बाजार में अतिक्रमण को लेकर लगातार सवाल उठ रहें थे….अतिक्रमण के चलते लोगों को भी पैदल चलना मुश्किल होता था….दूकानदारों ने अपनी दूकानों के सामने रेहडी और पटरी वालों को जगह देकर वहां अतिक्रमण कर अवैध  दुकानें लगाई हुई थी…जिससे ये अतिक्रमण बढ़ रहा था…..वहीं इसके बाद ही नगर निगम ने शुक्रवार की सुबह कार्रवाई करते हुए 80 दुकानों को सील कर दिया……हालांकि इस कार्रवाई का दूकानदारों ने विरोध लेकिन इसके बाद भी निगम ने अपनी कार्रवाई को नहीं रोका….

गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से पहले ही इन दुकानदारों को नोटिस और मुनादी के मार्फत जानकारी देदी गई थी….लेकिन इसके बाद भी लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा था….जिसके बाद नगर निगम की तरफ से एक विडियो ग्राफी भी कराई गई थी…जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस दुकान के सामने अतिक्रमण था…वहीं उसके बाद एक लिस्ट तैयार करके ये कार्रवाई की गई ….जिसमें करीब 80 दुकानों को सील कर दिया गया….वहीं दुकानों को जुर्माना भरने और एक एफिडेबिट लेने के बाद सील को तोड़ा जायेगा…..वहीं सदर बाजार में अतिक्रमण के चलते वहा से पैदल निकलना भी मुश्किल था…और कई बार बाजार में आग लगने के कारण वहा फायर बिग्रेड की गाडियां भी नहीं पहुंच पाई थी…औऱ यही कारण था कि अतिक्रमण बढ़ने कई मुश्किलें आ रही थी….जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है……

वही दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया है कि उनकी दूकानों को बिना नोटिस के सील किया गया है….लेकिन इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि सदर बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण से काफी परेशानियां थी….इतने बड़े बाजार में सुरक्षा के लिहाज से सभी मापदंडों को ताक पर रखा जा रहा था…..अतिक्रमण पर ये परहार काफी बड़ा है…..लेकिन बड़ा सवाल ये भी है कि निगम के अधिकारियों की मिली भगत से ही ये अतिक्रमण फैला हुआ था…फिलहाल सुरक्षा और सुविधा के बीच लिया गया ये निर्णय औऱ उठाया गया कदम सदर बाजार का रुप बदल पायेगा ये तो वक्त ही बतायेगा…..