सांसद राम स्वरूप ने किया सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव का समापन

ख़बरें अभी तक। ज़िला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित कला केंद्र में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित जिला कुल्लू के स्कूली छात्रों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का समापन सांसद राम स्वरूप द्वारा किया गया. इस 41वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव का आयोजन ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू में 17 से 21 जून 2018 तक किया गया. जिसमें ज़िला भर के स्कूलों से आये सैंकड़ो छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.

वहीं, समापन समारोह में सांसद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था को बधाई दी. वहीं, प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किये गए. संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस बार पूर्व की भान्ति लोकनृत्य, समहू नृत्य, प्रिंस सूत्रधार, प्रिंसेस सूत्रधार, समूहगान, लघुनाटक, फैशन शो, मूकअभिनय, लोकगीत, फिल्मगीत, वाद्यवृन्द, फैंसीड्रेस तथा चित्रकला की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें कुल्लू घाटी के बजौरा से लेकर मनाली तक के निजी व सरकारी 41 पाठशालाओं के लगभग 1500 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

उन्होंने बताया कि सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव जोकि कुल्लू जनपद की युवा एवं बाल प्रतिभाओं को समर्पित है. इसकी शुरुआत संस्था के सिल्वर जुबली वर्षगांठ उत्सव 2002 से शुरू हुई थी. उस समय इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी जो अपनी संस्कृति से विमुख होती जा रही थी तथा दुर्व्यसनों में संलिप्त होती जा रही थी. अपनी संस्कृति से जोड़ने व उनकी युवा शक्ति का प्रयोग सृजनात्मक कार्यों में लगाने के उदे्श्य से इस तरह के सांस्कृतिक उत्सव आयोजन करने का निर्णय लिया गया था.