भारत-श्रीलंका टी-20: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत करेगा बल्लेबाजी

खबरें अभी तक। टेस्ट और वनडे में श्रीलंका से जीत हांसिल करने के बाद अब भारतीय टीम टी20 सीरीज़ में भी अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. हालांकि इसमें मेज़बान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आज़माया जा सकता है.बाराबती स्टेडियम में  मुकाबला होना है. यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद यह मैदान बदनाम हो गया था.

श्रीलंका पर भारत की बढ़त 7-4-

इससे पहले भी भारत ने श्रीलंका को उसके घर में ही तीनों प्रारुपों में सीरीज में मात दी थी. टी-20 में भारत के पास श्रीलंका पर बढ़त है. भारत ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं, जबकि चार में उसे हार मिली है. इस मैदान पर हालांकि भारत का पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था. 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने उसे सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर कर दिया था.

टीम इंडिया के पास टी-20 रैंकिंग सुधारने का मौका-

टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है. भारतीय टीम अगर श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हरा देती है, तो वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगी. बता दें कि फिलहाल भारत 119 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान 124 अंक के साथ नंबर वन टी-20 टीम है.