एनएसजी का दस्ता पहुंचा कश्मीर घाटी, आतंकरोधी अभियान होगा तेज

खबरें अभी तक। कश्मीर घाटी में आतंकरोधी अभियानों को तेज करने के लिए एनएसजी का एक दस्ता घाटी पहुंच चुका है. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का ये दस्ता बीते कई दिनों से श्रीनगर एयरपोर्ट के पास सीमा सुरक्षाबल के एक प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के चुने गए जवानों के साथ आतंकरोधी अभियानों के अभ्यास में जुटा हुआ है.

दरअसल एनएसजी को जम्मू कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों के लिए तैनात करने की योजना पिछले साल ही बनी थी लेकिन इस प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई महीने में लगाई…जानकारी के मुताबिक एनएसजी कमांडो का दस्ता पूरी तरह जम्मू कश्मीर पुलिस के अधीन रहेगा, क्योंकि आतंकरोधी अभियानों के संचालन की नोडल संस्था राज्य पुलिस ही है….