दक्षिणी हरियाणा में कभी नहीं आ सकता SYL का पानी: राव अर्जुन

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी: राव अर्जुन सिंह ने बिना नाम के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले वो कहते थे कि कांग्रेस में उनकी कोई नहीं सुनता और कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, फिर लहर देख भाजपा में आ गए और अब उनसे चार वर्षो के कार्यकाल के बारे में पूछो तो कहते है भाजपा में भी उनकी कोई नहीं सुनता. जब उनकी कोई सुनता ही नहीं तो वह जनता को गुमराह करने की बजाय राजनीती से सन्यास क्यों नही ले लेते. उन्हें चाहिये कि वह अपने इंसाफ मंच से चुनाव लड़े.

राव अर्जुन इतने पर ही नहीं रुके और कहा क़ि यह बात 99 फीसदी सही है कि राव इंद्रजीत ने एसवाईएल के मुद्दे को कभी नहीं उठाया और सच्चाई तो यह है कि एसवाईएल का पानी दक्षिण हरियाणा को कभी नहीं मिलेगा.

एसवाईएल तो केवल चुनावी स्टंट है, जो भाजपा ने चुनावों से पहले और अब इनलो कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके पिता राव अजीत सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री सुरजेवाला होंगे.