बहराइच के कई क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आंतक हुआ शुरु

ख़बरें अभी तक। डोसी जनपद सीतापुर में कुत्तों के आंतक के बाद बहराइच के कई क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आंतक शुरू हो चुका है. थाना फखरपुर के कोठवल कला सहित एक दर्जन गांवों में कुत्तों का आतंक बरकरार है. ग्रामीणों के अनुसार बीते 2 दिनों में अलग अलग गांवों में 60 लोगों पर इन आदमखोर कुत्तो ने हमला बोलकर जख्मी किया है. कुत्तो की दहशत से मासूमों का जहां ग्रामीणों ने घरों में कैद कर दिया है वहीं ग्रामीण भी इन आवारा कुत्तों के भय से लाठी डंडो से लैस होकर समूह में अपने घरों से बाहर निकल रहे है.

कुत्तो की दहशत कुछ इस कदर फैली है कि रिश्तेदारों ने भी अपनो से दूरी बनाए रखने में ही अपनी भलाई समझी है. कुत्तो को पकड़ने के लिए न तो कोई टीम भेजी गई और न ही कोई कार्य योजना तैयार की गई. जिसके चलते आये दिन आदमखोर कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है. कुत्तों ने अब तक रवीन्द्र कुमार सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह, बीरबल सिंह, भगोले, हरपाल, शर्मावती, प्रेमनाथ सिंह, सूरज सिंह, लकी सहित लगभग 60 लोगो को अपना शिकार बनाया है. इनमे महिलाएं व बच्चे भी शामिल है. मंगलवार रात कुत्तों ने कई लोगों को फिर काटा तो ग्रामीणों ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो अवश्य पर कुत्तों के आंतक के आगे बेवश नजर आए.